नीतीश कुमार पर तेजस्वी का पलटवार- आपकी वज़ह से पूरी दुनिया में बिहार की इज़्ज़त घटी है
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि आज नीतीश जी मोदी जी की प्रशंसा कर रहे हैं कल यही थे जो सबसे पहले मोदी जी की PM उम्मीदवारी का विरोध किए थे.

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन को लेकर बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान ‘मोदी सरकार की वजह से देश की इज्जत दुनिया में बढ़ी है’ को तेजस्वी ने रिट्वीट करते हुए जबरदस्त पलटवार किया.
नीतीश के इस बयान पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा है कि, “और आपकी वजह से बिहार की इज़्ज़त दुनिया में घटी है. सबसे पहले मोदी जी की PM उम्मीदवारी का आपने ही विरोध किया था. माफ़ी माँगिए कि आपने मोदी जी के सम्मान में आयोजित भोज को रद्द कर उनकी थाली छिनी थी, गुजरात सरकार की मदद लौटाई थी, उनके नाम पर बीजेपी को लात मारी थी..”
और आपकी वजह से बिहार की इज़्ज़त दुनिया में घटी है। सबसे पहले मोदी जी की PM उम्मीदवारी का आपने ही विरोध किया था। माफ़ी माँगिए कि आपने मोदी जी के सम्मान में आयोजित भोज को रद्द कर उनकी थाली छिनी थी, गुजरात सरकार की मदद लौटाई थी, उनके नाम पर बीजेपी को लात मारी थी.. https://t.co/E8PjWj0BCX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 29, 2019
दरअसल, नीतीश कुमार ने गोपालगंज में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. देश की इज्जत दुनिया में बढ़ी है. जिस प्रकार आतंकवाद के खिलाफ उन्होंने त्वरित कार्रवाई की है, उससे सारे देशवासियों के मन में आत्मविश्वास का भाव पैदा हुआ है.”
इसी के साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि, “मोदी सरकार ने देश के गरीब लोगों के लिए भी काफी काम किया और देश का विकास किया है. इसी लिए देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बने.”
गौरतलब है कि साल 2008 में बाढ़ के दौरान गुजरात सरकार ने 5 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद भेजी थी. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था. उस वक़्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे.