पुलवामा हमले के 3 घंटे बाद भी फ़ोटोशूट में व्यस्त थे प्राइम टाइम मिनिस्टर मोदी: राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और प्रधानमंत्री मोदी हंसते हुए दरिया में फ़ोटोशूट पर थे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फ़ोटो शूट कराए जाने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और प्रधानमंत्री मोदी हंसते हुए दरिया में फ़ोटोशूट पर थे.
ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा है कि पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के तीन घंटे बाद भी प्राइम टाइम मिनिस्टर फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे.
पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।
देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar pic.twitter.com/OMY7GezsZN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2019
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा था कि 14 फरवरी को जब पुलवामा में सीआरपीएफ़ जवानों के काफ़िले पर हमला हुआ था, उस समय प्रधानमंत्री मोदी डिस्कवरी चैनल के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में फ़ोटो शूट में व्यस्त थे. घटना के तीन घंटे बाद भी प्रधानमंत्री मोदी की इस संवेदनहीनता पर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए थे. इधर, सरकार के बचाव में उतरे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ख़राब मौसम की वज़ह से प्रधानमंत्री को हमले की सूचना नहीं मिल पाई थी.