खुलासा: उन्नाव रेप केस पीड़िता के साथ मौजूद नहीं थे तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी
उन्नाव रेप केस की पीड़िता एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख़्मी हो गई हैं. उसकी मां और चाची की मौत दुर्घटना में हो गई है. इससे पहले उसके पिता और इस केस के चश्मदीद की मौत रहस्यमयी तरीके से हो गई थी.

भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिजनों की दुर्घटना मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मी आज उसके साथ नहीं थे.
डीएनए इंडिया के मुताबिक उन्नाव पुलिस के कप्तान एमके वर्मा ने बताया है, “पीड़िता की सुरक्षा में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी आज उसके साथ नहीं थे. इसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला एक ट्रक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक महिला अपने चाचा महेश सिंह से मुलाकात करने रायबरेली जेल जा रही थी. तभी रायबरेली में एक ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई. उनके साथ उनकी चाची और वकील महेन्द्र सिंह भी मौजूद थे. इन दोनों की मौत उस दुर्घटना में हो गई है. फिलहाल घायल महिला को लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया है.
बता दें कि इससे पहले बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के पिता और इस केस के चश्मदीद की मौत भी रहस्यमयी तरीके से हो गई है. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने उक्त महिला के साथ बलात्कार किया था. 2018 के बाद कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह जेल में बंद हैं.