कुलदीप सेंगर और उसके भाई को राजनीतिक संरक्षण देना बंद करें प्रधानमंत्री जी: उन्नाव मामले पर प्रियंका गांधी की PM से अपील
‘हम कुलदीप सिंह सेंगर जैसे लोगों को राजनीती की शक्ति और सुरक्षा क्यों देते हैं, जबकि पीड़ितों को अकेले अपने जीवन की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं.’

उन्नाव रेप कांड को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा कि, ‘हम कुलदीप सिंह सेंगर जैसे लोगों को राजनीती की शक्ति और सुरक्षा क्यों देते हैं, जबकि पीड़ितों को अकेले अपने जीवन की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं. प्राथमिकी में स्पष्ट रुप से कहा गया है कि पीड़ित परिवार को धमकी मिल रही थी और उन्होंने इस हादसे का अंदेशा भी जताया था.’
Why do we give people like Kuldeep Sengar the strength and protection of political power and abandon their victims to battle for their lives alone?
This FIR clearly states that the family was threatened and apprehensive. It even mentions the possibility of a planned accident.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 30, 2019
इसके बाद प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘भगवान की खातिर प्रधानमंत्री जी, आरोपी और उसके भाई को आपकी पार्टी से मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को देना बंद कीजिए.’
For God’s sake, Mr. Prime Minister, divest this criminal and his brother of the political power your party is giving them.
Its still not too late.#BJPSackSengar
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 30, 2019
बता दें कि, उन्नाव रेप पीड़िता के दुर्घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव लगातार भाजपा सरकार पर प्रहार कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं.