मुज़फ़्फ़रनगर: कॉलेज में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प, 3 लड़कियों सहित 13 छात्र घायल
मीरनपुर पुलिस थाना के प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि 26 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से केवल छह लोगों ही पहचान हो सकी है.

मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में पुरानी रंजिश के चलते दो समूहों के बीच हुए झगड़े में तीन लड़कियों सहित कम से कम 13 विद्यार्थी घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई.
मीरनपुर पुलिस थाना के प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. 26 छात्रों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है जिनमें से केवल छह की ही पहचान हो सकी है.
भगवंत इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉली के सहायक निदेशक राघव मेहरा ने एक प्राथमिकी दायर कराई है.
शिकायत के मुताबिक, छात्र कक्षा में थे. उसी समय छात्रों के एक अन्य समूह ने कॉलेज में प्रवेश किया और पुरानी रंजिश के कारण उनकी पिटाई कर दी. छात्रों पर लाठियों से वार किया गया.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कॉलेज में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.