अमेठी में साड़ियां और जूते बांटकर जनता का अपमान कर रही हैं स्मृति ईरानी: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि असली राष्ट्रवाद यही है कि जनता का आदर किया जाए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी से भाजपा के उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया है कि श्रीमति ईरानी अमेठी में साड़ियां और जूते बांट रही हैं. प्रियंका गांधी ने कहा है कि ये साड़ी और जूते बंटवाकर भाजपा राहुल गांधी का नहीं बल्कि अमेठी की जनता का अपमान कर रही है.
टाइम्स नाउ के मुताबिक प्रियंका गांधी ने कहा है कि जनता अपने हक मांगती है तो ये लोग (भाजपा के लोग) उन्हें दबाना चाहते हैं. इस तरह की चीजें आप करें तो लोगों को अच्छा नहीं लगता है, उन्हें लगता है कि आप उनका अपमान कर रहे हैं. और असली राष्ट्रवाद यही है कि जनता का आदर किया जाए.
अमेठी दौरे पर रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “जिस तरह से ये लोग पैसे बांटकर चुनाव लड़ते हैं और इस तरह से मीडिया के सामने कपड़े और जूते बांट रहे हैं. वह ग़लत बात है. अमेठी की जनता कभी किसी के सामने गिड़गिड़ाई नहीं है, आप उनके बीच साड़ियां और जूते बांटकर उनका अपमान कर रही हैं.”
Priyanka Gandhi attacks Smriti Irani, alleges that ‘Smriti Irani is distributing shoes and sarees’ in Amethi. @scribe_prashant with details. | #May23WithTimesNow pic.twitter.com/7aZ9YVnjpv
— TIMES NOW (@TimesNow) April 28, 2019
इसके साथ ही अमेठी की जनता से प्रियंका गांधी ने कहा कि स्मृति ईरानी ने आपलोगों के बीच साड़ियां और जूते बांटे हैं राहुल गांधी को अपमानित करने के लिए. लेकिन, यह राहुल गांधी का नहीं बल्कि अमेठी की जनता का अपमान है.