शहीदों को श्रद्धांजलि देने शामली पहुंचे राहुल और प्रियंका, कहा- दु:ख के घड़ी में हम साथ हैं
शहीद जवान प्रदीप कुमार के बेटे सिद्धार्थ को अपना नंबर देकर मदद की बात कही.

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक निवास पर अलग-अलग पार्टी के कई नेताओं का आना-जाना जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शहीद अमित कुमार को श्रद्धांजलि देने उत्तर प्रदेश के शामली ज़िला पहुंचे.
दरअसल, शहीद अमित कुमार का आज बुधवार को तेरहवीं है. इसी को देखते हुए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका मेरठ से होते हुए शामली पुहंचे. वे परिवार वालों से मुलाक़ात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया.
दैनिक भास्कर के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि इस दुख के घड़ी में कांग्रेस पार्टी परिवार वालों के साथ है. हम हर संभव मदद करेंगे.
दोनों दिग्गज नेता शामली के ही शहीद जवान प्रदीप के घर भी पहुंचे. वहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों से बात की. प्रदीप कुमार के बेटे सिद्धार्थ को अपना नंबर देकर मदद की बात कही.