सपा-बसपा गठबंधन ने तय किया कौन कहां से खड़ा करेगा अपना उम्मीदवार- पूरी सूची यहाँ पढ़ें
प्रयागराज और लखनऊ की सीटों पर भी सपा लड़ेगी.

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को तय विस्तृत सीटों का एक वितरण जारी किया है.
मायावती के नेतृत्व वाली बसपा 38 सीटों पर लड़ेगी, जबकि अखिलेश यादव की सपा राज्य की 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी, वहीं इलाहाबाद (अब प्रयागराज) और लखनऊ सीट भी सपा के पास है.
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं.