लोकसभा चुनावः योगी राज में नदी पर नहीं बना पुल, ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लिया फ़ैसला
गांव वालों कहना है कि उनकी मांग पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण वो बहुत दुखी हैं.

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में एक गांव के लोगों ने नदी पर पुल नहीं बनने के कारण चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है. दरअसल, ग्रामीण सोलानी नदी पर लंबे समय से पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है.
द ट्रिब्यून के मुताबिक़ गांव वालों कहना है कि उनकी मांग पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण वो बहुत दुखी हैं.
ज़िले के योगेन्द्र नगर गांव की पंचायत ने यह फैसला लिया है. प्रताप सिंह नामक एक ग्रामीण ने बताया कि हमारा गांव नदी के पास बसा है. ऐसे में हमें आने-जाने के लिए नदी पार करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
प्रताप सिंह ने आगे कहा कि “मानसून के दिनों में हमारी समस्याएं और बढ़ जाती है इसीलिए गांव के निवासियों ने लोकसभा चुनाव को बहिष्कार करने की धमकी दे रहे हैं.”