उत्तर प्रदेश: ‘चोरी के शक’ में दलित युवक पर भीड़ का हमला, पेट्रोल डाल कर किया आग के हवाले
पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीते शनिवार (19 जुलाई) को भीड़ ने एक दलित युवक को चोरी के शक में पेट्रोल डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया.
एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार 28 वर्षीय सुजीत कुमार अपने ससुराल जा रहा था. तभी आवारा कुत्ते उसका पीछा करने लगे. जिसने बचने के लिए सुजीत एक घर में घुस गया. घर के लोगों ने उसे चोर समझकर पीट दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा के हवाले कर दिया.
घायल सुजीत का इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा है. उसकी कमर से नीचे का हिस्सा झुलस गया है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हत्या की कोशिश और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 2 लोगों की गिरफ़्तार किया है.