उन्नाव: BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला को ट्रक ने मारी ठोकर, स्थिति गंभीर
इससे पहले बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के पिता और इस केस के चश्मदीदों की मौत भी रहस्यमयी तरीके से हो गई है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला एक ट्रक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना रायबरेली के पास रविवार,28 जुलाई की है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक महिला अपने चाचा महेश सिंह से मुलाकात करने रायबरेली जेल जा रही थी. तभी रायबरेली में एक ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई. उनके साथ उनकी चाची और वकील महेन्द्र सिंह भी मौजूद थे. इन दोनों की मौत उस दुर्घटना में हो गई है. फिलहाल घायल महिला को लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया है.
बता दें कि इससे पहले बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के पिता और इस केस के चश्मदीदों की मौत भी रहस्यमयी तरीके से हो गई है. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने उक्त महिला के साथ बलात्कार किया था. 2018 के बाद कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह जेल में बंद हैं.