विवेक तिवारी के पुलिस द्वारा हत्या के मामले में पत्नी ने मांग की सीबीआई जांच की, कहा- भरोसा तोड़ दिया योगी सरकार ने
38 वर्षीय विवेक तिवारी लखनऊ में एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर के पद पर थे।

“हम भरोसे के साथ भाजपा सरकार लेकर आए थे। जब योगी जी मुख्यमंत्री बने तो हम बहुत ख़ुश हुए थे।” यह कहना है कल्पना का जिनके पति विवेक तिवारी की लखनऊ पुलिस ने सरे राह गोली मार कर हत्या कर दी थी।
ग़ौरतलब है कि जब से उत्तर प्रदेश में योगीराज आया है तब से लेकर अब तक अनगिनत एनकाउंटर किए जा चुके हैं। हर बार पुलिस अधिकारी मारे गए लोगों को देश के लिए ख़तरा बता कर अपना पक्ष मज़बूत करती रही है। हर एनकाउंटर में मारे गए लोग उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार ख़तरनाक अपराधी होते हैं।
इस घटना से चंद रोज़ पहले भी अलीगढ़ में पुलिस ने दो मुस्लिम युवकों को एनकाउंटर का जामा पहना कर उनकी हत्या कर दी थी और उनके परिवार वालों को डराया धमकाया भी था।
लेकिन, इस बार किए गए एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश पुलिस का भांडा फूट चुका है। उसके पास अपने करतूतों का कोई जवाब नहीं है।
विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने ख़बर एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए कहा कि आला अधिकारी इस मामले में लिपापोती करने में लगे हुए हैं।
We voted for BJP and were so happy when Yogi became CM, now his police killed my husband. pic.twitter.com/YzO2iAaaqy
— Zoo Bear (@zoo_bear) September 29, 2018
ज्ञात हो कि 38 वर्षीय विवेक तिवारी लखनऊ में एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर के पद पर थे। उनकी पत्नी कल्पना की मांग है कि वह तब तक अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलकर उनके सवालों का जवाब नहीं देते हैं। वे चाहती हैं कि इस मामले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।