LIVE लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल रिकार्ड जीत की ओर
राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के पीपी सुनीर से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पीपी सुनीर से रिकार्ड मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
गांधी का तीन लाख वोटों से अधिक का अंतर, संभवतया राज्य में लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा अंतर है.
इस बड़ी जीत की आशा होने के साथ ही उनके समर्थकों ने यहां जश्न मनाना शुरू कर दिया और पटाखे फोड़ कर तथा नारेबाजी करके अपनी प्रसन्नता जाहिर की.
हालांकि यह महसूस किया जा सकता है कि उनके समर्थकों में कांग्रेस के दूसरे राज्यों में खराब प्रदर्शन के चलते मायूसी भी छाई हुई है.
गांधी केरल की इस वायनाड सीट के साथ उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस प्रमुख अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं.