मोदी-शाह पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, बोले- देश के प्रजातंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं ये लोग
उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करते समय अरुण जेटली ने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया, जिसके कारण अब लगातार बदलाव करना पड़ रहा है.

पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ये लोग सत्ता में आने के बाद देश के प्रजातंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं.
न्यूज़18 के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान यशंवत सिन्हा ने कहा कि अभी तीन राज्यों की विधानसभा चुनावों में जनता ने शुभ संकेत दिए हैं, लोकसभा चुनाव में देशभर में यही स्थिति देखने को मिलेगा. वहीं जीएसटी में किए गए हालिया बदलाव पर उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करते समय सरकार ने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया जिसके कारण अब लगातार बदलाव करना पड़ रहा है.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार को एक बार देश के सभी किसानों का 2 लाख रूपए तक का कर्ज़माफ़ कर देना चाहिए, इसके बाद एक ठोस नीति बनानी चाहिए जिससे किसानों को दीर्घकालिक फ़ायदा पहुंचे.