जयपुर में ज़ीका वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले
इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 125 हो गयी।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में ज़ीका वायरस से संक्रमण के पांच नये मामले सोमवार को सामने आए और इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 125 हो गयी।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ज़ीका वायरस से संक्रमित पांच नये मरीजों के सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 125 हो गई।
उन्होंने बताया कि ज़ीका वायरस से संक्रमित 125 मरीजों में से 111 लोग अब संक्रमण मुक्त पाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि ज़ीका संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये आज वार्ड 23 और 82 में सुबह फॉगिंग के जरिये मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया गया वहीं शाम को वार्ड 79 में मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया गया।
राजधानी में ज़ीका संक्रमण के अधिकतर मामले शास्त्री नगर इलाके में पाये गये हैं। इलाके में फॉगिंग और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लार्वा को नष्ट करने के उपाय किये जा रहे हैं।